टाइगर श्रॉफ की अगली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का दूसरा गाना ‘डिंग डॉन्ग’ रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का पहला गाना ‘मैं हूं’ पहले ही दर्शकों के बीच हिट हो चुका है। अब जल्द ही ये गाना भी आपको सभी कि जुबां पर दिखेगा।
‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर 2 में दिखा शाहरुख-अनुष्का का इंटिमेट सीन..
पहले गाने से फिल्म की हीरोइन निधि अग्रवाल गायब थीं लेकिन इस गाने में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है। टाइगर कितने अच्छे डांसर हैं ये तो सभी जानते हैं मगर यहां तो निधि भी उन्हें खूब टक्कर दे रही हैं। गाने को अभी केवल फिल्म प्रोड्यूस कर रही कंपनी एरोज नाउ की साइट पर रिलीज किया गया है। आप ट्वीट में दिए लिंक पर जाकर गाना सुन सकते हैं। यूट्यूब पर गाना शाम 4 बजे रिलीज किया जाएगा।
इस फिल्म में टाइगर मुन्ना के किरदार में नजर आएंगे। मुन्ना माइकल जैक्सन का बहुत बड़ा फैन है और उनके जैसा बनना चाहता है। इस फिल्म में यही दिखाया जाएगा कि मुन्ना अपने हुनर को संवारते हुए कैसे मुन्ना माइकल बन जाता है। फिल्म में निधी अग्रवाल उनके लव इंट्रेस्ट का रोल निभाएंगी। वहीं नवाज एक गैंगस्टर के रोल में हैं जो डांस में नाम कमाना चाहता है। टाइगर उन्हें फिल्म में डांस सिखाते दिखेंगे।
फिल्म में डांस के अलवा जबरदस्त एक्शन भी है। फिल्म को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है।