‘मुफासा’ को पछाड़कर भी डगमगा गया ‘पुष्पाराज’, सोमवार की परीक्षा में हुआ ऐसा हाल

सुकुमार के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है। जवान को पछाड़कर हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म के सिहांसन पर बैठने के बाद भी पुष्पा 2 की कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है। हालांकि, वक्त के साथ-साथ फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आ रही है।

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2 साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा द राइज का सीक्वल है। सीक्वल में लाल चंदन के कारोबारी पुष्पाराज और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी को दिखाया गया है। फहाद फासिल की दमदार परफॉर्मेंस और अल्लू अर्जुन का एक्शन, दोनों ने मिलकर फिल्म को हिट से सुपरहिट बना दिया है। आलम यह है कि मूवी एक महीने से पहले ही 1000 करोड़ पार हो चुकी है और दमदार कमाई कर रही है।

सोमवार की परीक्षा में पुष्पा पास या फेल?
तीन हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही पुष्पा 2 ने 18वें दिन शानदार कमाई की है, लेकिन नॉन-वीकेंड पर पुष्पा की हालत पंचर हो गई है। तीसरे सोमवार को रविवार की तुलना में कलेक्शन चार गुना गिरा है। सैकनिल्क के मुताबिक, तेलुगु ड्रामा पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को सिर्फ 12 करोड़ रुपये का अनुमानित कलेक्शन किया है जिसमें करीब 10 करोड़ हिंदी में कमाए हैं। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 1075 करोड़ रुपये हो गया है।

भले ही पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट आई है, लेकिन इसने मुफासा द लायन किंग को जीतने नहीं दिया है। मंडे टेस्ट में पुष्पा ने बाजी मारी और मुफासा के हाथ सिर्फ 9 करोड़ रुपये करीब (भारतीय बॉक्स ऑफिस) लगे।

पुष्पा 2 की कास्ट
मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी पुष्पा 2 को बनने में तीन साल लगे थे। पुष्पा द राइज की सफलता के बाद ही फिल्म के सीक्वल का एलान कर दिया गया था और अल्लू अर्जुन सीक्वल की तैयारी में जुट गए थे। रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के रूप में वापस आईं और फहाद फासिल ने खलनायक की भूमिका से सभी को इंप्रेस कर दिया। इसके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, अनसुया भारद्वाज, श्रीतेज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com