
चाचा के जाते ही शुरू हो गए चाची भतीजा लेकिन दरवाजा बंद करना भूल गए और…
सीओ बीकेटी ने बताया कि बच्ची के साथ हुई घटना के बाद जब उससे महिला पुलिस व अन्य अधिकारियों ने बातचीत की तो उसने इटौंजा के नगर चौगवा निवासी अपने रिश्ते के जीजा मुलायम का नाम बताया। किशोरी ने बताया कि बुधवार की रात वह अपनी एक सहेली के साथ शादी समारोह से वापस घर लौट रही थी। रास्ते में बाइक सवार मुलायम ने उसको रोक लिया। मुलायम ने किशोरी को घर छोडऩे की बात कही। इस पर किशोरी मुलायम के साथ बाइक पर बैठ गयी पर उसकी सहेली ने बैठने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी मुलायम किशोरी को घर छोडऩे के बजाय एक सुनसान जगह पर ले गया और उसको अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद आरोपी किशोरी को बदहवास हालत में गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया। किशोरी की हालत देख गांव वाले व परिवार के लोग समझ गये। उन्होंने जब किशोरी से बातचीत की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। शुरुआत में किशोरी काफी डरी सहमी थी, इसलिए वह आरोपी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही थी। कुछ देर के बाद किशोरी ने आरोपी का नाम बताया। बस इसी के बाद बीकेटी पुलिस ने आरोपी मुलायम को धर-दबोचा। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परिक्षण करने के लिए गुरुवार को उसको अस्पताल भेज दिया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features