लखनऊ। यूपी चुनाव से पहले मुलायम सिंह यादव का ताजा बयान अखिलेश यादव के साथ ही राहुल गांधी के लिए भी बड़ी राहत वाला है। पहले सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जाहिर कर चुके नेताजी अब नरम पड़ गए हैं।
सोमवार को मुलायम ने बड़ा बयान देते हुए कहा, अखिलेश ही यूपी के सीएम प्रत्याशी हैं। वे सपा के साथ ही कांग्रेस के लिए वोट मांगने को राजी हो गए हैं।
PM मोदी बोले, भाजपा की तेज आंधी से बचने के लिए किसी को भी पकड़ रहे सीएम
बकौल मुलायम, मैं शुरू से अखिलेश के साथ था। अब पुरानी बातें भूलाकर आगे बढ़ने का वक्त है। कल से मैं सपा और कांग्रेस दोनों के लिए प्रचार करूंगा।
शिवपाल यादव और अमर सिंह को लेकर मुलायम ने तस्वीर साफ की। उन्होंने कहा, शिवपाल ने गुस्सा में आकर अलग पार्टी बनाने की बात कही थी। अमर सिंह शुरू से मेरा सम्मान करते हैं।
आजम खान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण करार दिया है। इस पर मुलायम बोले- मैं प्रधानमंत्री पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
यूपी चुनाव 2017: बीजेपी की आंधी तेज है, इसलिए सीएम ने गठबंधन किया: मोदी
यूं जताई थी नाराजगी
सपा-कांग्रेस के साथ आने के बाद मुलायम ने कहा था कि वह गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे। यही नहीं उन्होंने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के लिए छोड़ी गई 105 सीटों पर नामांकन को भी कह दिया था।