चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज हैंवरा की शुरुआत 1983 में की गई। ये क्षेत्र मुलायम सिंह यादव के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर विधानसभा का एक हिस्सा है। हैंवरा की सैफई से दूरी लगभग दो तीन किलोमीटर है। पूर्व में इस क्षेत्र में कोई डिग्री कालेज नहीं था। मुलायम सिंह यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने डिग्री की शिक्षा इटावा के केके इंटर कालेज से हासिल की। मुलायम सिंह यादव जब राजनीति में आगे बढ़े तो उन्होंने इटावा मैनपुरी मार्ग पर सैफई के नजदीक हैंवरा को डिग्री कालेज के लिए चुना।
चौधरी चरण सिंह के नाम पर बने इस महाविद्यालय को वे ऐसा कालेज बनाना चाहते थे जिसमें सारे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई उपलब्ध हो। 1983 से लेकर दो दशक तक इस महाविद्यालय में सिर्फ बीए की पढ़ाई ही होती थी। इसके बाद जब मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी तो उन्होंने विद्यालय के विस्तार पर ध्यान दिया।