मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी के इस हश्र के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है। इसके लिए पार्टी में कौन जिम्मेदारी लेगा। उन्होंने कहा कि इतनी बुरी हार तो अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी पार्टी की नहीं हुई है, जितनी बुरी हार 2017 के विधानसभा चुनाव में हुई है।
मुलायम सिंह ने कहा कि अयोध्या में कारसेवकों की गोली चलवाने के बाद भी हमारी पार्टी के 105 विधायक जीतकर आए थे, जबकि लोग उस समय चिल्लाते रहे कि हिंदुओं का हत्यारा आ गया है। फिर भी हम जीतकर आ गए. अब तो नेता लोग अपनी पोलिंग नहीं जिता पा रहे हैं।
उन्होंने कहा पांच साल हमारी सरकार के रहने के बाद भी हमें 47 सीटें आए तो ये सपा के युवाओं के लिए शर्म की बात है. उस समय के कार्यकर्ता और युवा कैसे थे पता कीजिए।
मुलायम ने इस मौके पर अखिलेश की तारीफ की और कहा कि अखिलेश अच्छा बेटा है और सरकार भी अच्छी चलाई।