मुलायम सिंह ने कह -सपाइयों शर्म करो, इतनी कम सीटें तो अयोध्या में गोलियां चलवाने के बाद भी नहीं आईं

मुलायम सिंह ने कह -सपाइयों शर्म करो, इतनी कम सीटें तो अयोध्या में गोलियां चलवाने के बाद भी नहीं आईं

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने 79वें जन्मदिन के मौके पर कहा कि सपा के युवाओं शर्म करो कि विधानसभा चुनाव में 47 सीटें आई है। इतना बुरा हाल पार्टी का तो अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलवाने के बाद भी नहीं हुआ। मुलायम अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
मुलायम सिंह ने कह -सपाइयों शर्म करो, इतनी कम सीटें तो अयोध्या में गोलियां चलवाने के बाद भी नहीं आईं मुलायम ने कहा कि पार्टी के दो नेता ऐसे बैठे हैं, जिनके पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। दोनों पोलिंग बूथ पर जितने वोट सपा को मिले हैं। उससे कहीं ज्यादा नेता के घर में थे।

मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी के इस हश्र के लिए कौन-कौन जिम्मेदार है। इसके लिए पार्टी में कौन जिम्मेदारी लेगा। उन्होंने कहा कि इतनी बुरी हार तो अयोध्या में गोली चलवाने के बाद भी पार्टी की नहीं हुई है, जितनी बुरी हार 2017 के विधानसभा चुनाव में हुई है।

मुलायम सिंह ने कहा कि अयोध्या में कारसेवकों की गोली चलवाने के बाद भी हमारी पार्टी के 105 विधायक जीतकर आए थे, जबकि लोग उस समय चिल्लाते रहे कि हिंदुओं का हत्यारा आ गया है। फिर भी हम जीतकर आ गए. अब तो नेता लोग अपनी पोलिंग नहीं जिता पा रहे हैं।

11 महीने बाद ही बना ली थी सरकार

मुलायम ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी बनाया था तो अखबारों में लिखा गया था कि दो-तीन जिलों की पार्टी बनकर रह जाएगी. लेकिन 11 महीने के बाद हमारी सरकार बनी।

उन्होंने कहा पांच साल हमारी सरकार के रहने के बाद भी हमें 47 सीटें आए तो ये सपा के युवाओं के लिए शर्म की बात है. उस समय के कार्यकर्ता और युवा कैसे थे पता कीजिए।

मुलायम ने इस मौके पर अखिलेश की तारीफ की और कहा कि अखिलेश अच्छा बेटा है और सरकार भी अच्छी चलाई।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com