पड़ोसी मुल्क नेपाल भी इस वक्त कोरोना की मार झेल रहा है। वहीं भारत भी खुद कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हालांकि, भारत में अब अनलॉक शुरू हो चुका है। मुश्किल की इस घड़ी में नेपाल की मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाएं है। भारत की तरफ से नेपाल को कोरोना से लड़ने के लिए वेंटिलेटर और एम्बुलेंस सहित चिकित्सा सहायता प्रदान की है। नेपाल में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को दोनों देशों के सहायता प्रदान की। दोनों देशों के बीच बीच घनिष्ठ सहयोग का यह संकेत हैं।
नेपाल में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि भारत और नेपाल एक साथ कोरोना से लड़ रहे हैं। वेंटिलेटर और एम्बुलेंस सहित चिकित्सा उपकरण आज नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को राजदूत क्वात्रा द्वारा सौंपी गई है।
बता दें कि नेपाल में कोरोना वायरस वैक्सीन सहित चिकित्सा सुविधाओं की कमी देखी जा रही है, जिसके चलते मंगलवार को शुरू किया गया टीकाकरण अभियान रुका हुआ था। भारत के अलावा नेपाल की मदद के लिए विभिन्न यूरोपीय देश भी सामने आए हैं। कोरोना का मुकाबला करने लिए विभिन्न यूरोपीय देशों से चिकित्सा सहायता हिमालयी राष्ट्र को भेजी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features