अमिताभ बच्चन स्टारर शराबी मूवी में आपको ‘मिस्टर नत्थूलालजी’ तो याद ही होंगे। अरे वही जिनकी मूछें इतनी फेमस हुई थीं कि लोग अपने मूछों का ताव देकर बोलते थे- ‘मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हो’। मिस्टर नत्थूलालजी का किरदार हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मुकरी (Actor Mukri) ने निभाया था।
मुकरी हिंदी सिनेमा में अपने कॉमिक रोल्स के लिए जाने जाते थे। 6 फीट 2 इंच लंबे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गाल पर किस करना हो या फिर टेलर मास्टर बनकर दर्शकों को हंसने पर मजबूर करना हो, मुकरी का हर किरदार हमेशा ही यादगार रहा, खासकर शराबी का।
मूछों ने बना दिया स्टार
शराबी में मुकरी की मूछें इतनी पॉपुलर हुईं कि उसका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। उनका डायलॉग तो अब भी लोगो की जुबां पर रटा हुआ है। आपने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की फिल्मों में मुकरी को कई यादगार किरदार निभाते हुए देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर वह अभिनय की दुनिया में आए कैसे? क्योंकि वह तो काजी थे और ऐसे में एक मदरसे का काजी कैसे अभिनेता बन गया?