नई दिल्ली : कुछ शवयात्री ऐसा मानते हैं कि काशी मर्ण्यम मुक्ति यानि काशी में मृत्यु प्राप्त होना मुक्ति है। इस नगरी में मरना भी मंगलकारी होता है। काशी में शव ही शिव की मान्यता है। शव के दर्शन मात्र से बाबा का दर्शन माना जाता है।
अभी अभी: 50 पैसे के सिक्के के बारे में आई ये बढ़ी खबर, पढ़कर होंगे हैरान
इसी घाट पर बाबा मृतक आत्मओं को तारक मंत्र देकर मुक्ति देते हैं। पृथ्वी पर एक मात्र ऐसा शमशान है, जिसे तीर्थ कहा जाता है। दोपहर आरती के बाद बाबा मान्यता के अनुसार शमशान पर होली खेलने आते है। यहां चिताओं से निकलने वाली अग्नि कभी बुझती नहीं है। मशाननाथ मंदिर में सदियों चिता की धूनी जलती आ रही है।