UP में प्रचंड जीत का तोहफा देने वाली जनता को भी पीएम मोदी की तरफ से तोहफा मिलने वाला है। अब यूपी में बिजली नहीं रुलाएगी। जीं हां अब यूपी में अंधेरा नहीं रहेगा। शानदार जीत से गदगद मोदी सरकार ने यूपी के सभी गांव-मजरों और शहरों में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का इरादा बनाया है।
बड़ी ख़बर: अमेरिकी एयरपोर्ट पर मुस्लिम महिला पर हमला, फिर दी धमकी
योजना को परवान चढ़ाने के लिए शक्तिभवन में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अफसरों की यूपी के पॉवर कार्पोरेशन अफसरों के साथ गुफ्तगू हुई। बिजली उत्पादन और मांग का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। तय किया गया है कि प्रदेश में बिजली उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा, लेकिन फौरी व्यवस्था के तहत मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त बिजली खरीद शुरू होगी।
इस एक्ट्रेस ने नरेन्द्र मोदी को बताया अपना पिता और मचा दी हलचल!
फिलहाल तो दस शहरों को मिलती है भरपूर बिजली यूपी में बिजली का हाल बेहाल है। मौजूदा दौर में प्रदेश से सिर्फ दस शहरों को रसूख या सियासी रिश्तेदारी के कारण भरपूर बिजली मिलती है, जबकि शेष शहरों में बिजली उपलब्धता के आधार पर सप्लाई और कटौती होती है।