मेक्सिको के एक पटाखा गोदाम में लगी आग में 17 लोगों की मौत हो गई . मेक्सिको पुलिस के अनुसार आग लगने के बाद गोदाम से कई विस्फोट हुए. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की अभी तक की जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मेक्सिको पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 17 लोगों की मौत की खबर है. पुलिस के अनुसार मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
मरने वालों में आग पर काबू पाने में लगे राहत और बचाव कार्य के कर्मचारी भी शामिल हैं. जबकि अभी तक कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पटाखा गोदाम में एकाएक आग कैसे लगी इसकी वजह तलाशने की कोशिश कर रही है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के काम लगे हैं. इस पूरी घटना को लेकर रेडक्रॉस ने एक ट्वीट भी किया. रेडक्रॉस ने अपने ट्वीट में लिखा कि सुबह आग में पुलिस और अग्निशमनकर्मियों समेत जिन लोगों की जान चली गयी , उस पर हमें गहरा दुख है
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features