मेघालय में विधानसभा चुनावों से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस को एक और झटका लगने वाला है। पार्टी के आठ विधायक शुक्रवार को कांग्रेस से नाता तोड़कर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा की ओर से स्थापित नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का हाथ थामने का फैसला किया है। 

मालूम हो कि कांग्रेस के एक अन्य विधायक पीएन सिएम ने भी हाल में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। एनपीपी के प्रदेश अध्यक्ष डब्ल्यूआर खारलुखी ने यहां पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आठों विधायक चार जनवरी को पोलो ग्राउंड में आयोजित एक रैली के दौरान औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो जाएंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features