बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 68 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. बता दे कि संस्था ने ये सभी पद आगामी 3 सालों के लिए अनुबंध किए है. अतः आपको अनुबंध के आधार पर नौकरी मिलेंगी. अगर आप इससे सहमत है और इसके लिए इच्छुक है तो आप 31 अगस्त 2018 तक आवेदन जमा कर सकते है. अधिक जानकारी इस प्रकार हैं…
असिस्टेंट इंजीनियर, कुल पद : 68
योग्यता :
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री प्राप्त की हो। अथवा
– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतन : 48280 रुपये प्रतिमाह।
अनुबंध का समय : तीन वर्ष।
आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट www.bmrc.co.in पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर यहां ऊपर की ओर दिखाई दे रहे कॅरियर्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पेज पर No. BMRCL/ 75 / ADM / 2018/ PRJ Dated : 01.08.2018 लिंक के आगे क्लिक हियर टू व्यू द नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आएं और क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
– क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। इस पर एप्लीकेशन फॉर्म ऑप्शन को क्लिक करें।
– इसके बाद खुलने वाले नये पेज पर सेलेक्टर सेक्शन में BMRCL/ 75 / ADM / 2018/ PRJ पर क्लिक करें।
– इसके नीचे पद के स्थान पर असिस्टेंट इंजीनियर को सेलेक्ट करना होगा।
– अब एक नया पेज खुलेगा। इस पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और नेक्स्ट ऑप्शन को क्लिक करें।
– अब नये पेज पर क्वालिफिकेशन ग्रुप चुनना होगा। इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता को सेलेक्ट करें और नेक्स्ट ऑप्शन क्लिक करें।
– अब इसी प्रकार अन्य मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर आवेदन पत्र खोलें।
– आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और दस्तावेजों की स्कैन कॉपियों को अपलोड करें।
– अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लें और संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपियों के साथ निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
– जिस लिफाफे में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भेजें, उसके ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ….अवश्य अंकित करें।
यहां भेजें आवेदन का प्रिंटआउट :
जनरल मैनेजर (एचआर), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, III फ्लोर, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, के. एच. रोड, शांतिनगर, बैंगलोर-560027
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2018
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.bmrc.co.in
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features