टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की किस्मत इन दिनों बुलंदियों पर है। बॉलीवुड में अभी उनकी पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है कि उन्हें तीसरी फिल्म भी मिल गई है। सोर्स के मुताबिक मौनी रॉय, दिनेश विजन की अगली फिल्म मेड इन चाइना में लीड रोल के लिए कास्ट की गई हैं।
मौनी की तरफ से कन्फर्मेशन बाकी: कहा जा रहा है कि ये एक कॉमेडी फिल्म होगी और राजकुमार राव पहले ही इस फिल्म के हीरो के रूप में चुने जा चुके हैं। मौनी की तरफ से भी इस फिल्म को लेकर कन्फर्मेशन आना बाकी है।
मौनी रॉय। फोटो साभार: इंस्टाग्राम।
ब्रह्मास्त्र में दिखेगा जादू: मौनी बड़े परदे पर फिल्म रण और तुम बिन 2 के गानों में नजर आ चुकी हैं लेकिन बतौर हीरोइन इस साल मौनी का बॉलीबुड सफर फिल्म गोल्ड से शुरू होगा। मौनी की दूसरी फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट हैं।