स्टार किड होने का मतलब है बहुत सारा अटेंशन और प्यार मिलना। शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान भी पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वियान के बारे में हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बेटे वियान को बिल्कुल भी आइडिया नहीं है कि क्यों अचानक से लोग आकर मेरे साथ तस्वीरें लेते हैं।
उन्होंने कहा कि “वियान को बिल्कुल भी समझ नहीं है कि क्यों उसे अभी तक पॉपुलर होने का मतलब नहीं होता है। अब उसे थोड़ा थोड़ा समझ में आता है और बोलता भी है कि मम्मा आप तो फेमस हो।”
उन्होंने साथ ही कहा कि “अब वो मुझे टीवी पर देखता है तो उसे समझ में आता है कि मैं पॉपुलर हूं। उसके दोस्त मुझे शिल्पा शेट्टी बुलाते हैं और वो पूछता है कि सब आपको शिल्पा शेट्टी क्यों बुलाते हैं। बच्चों से बैठकर बातें करना वाकई काफी रोमांचक होता है।वो एक से बढ़कर एक सवाल पूछते हैं।”
शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लोगों को फिट रहने के साथ साथ हेल्दी लाइफस्टाइल के भी टिप्स देती हैं।लोग उनके वीडियो काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं।आकर उसकी मम्मा के साथ सभी सेल्फी की मांग करने लगते हैं।