मैं जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरूंगी तो टाइम पोस्ट कर दूंगी किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले’: Kangana Ranaut

कंगना रनोट ने हाल ही में मुंबई को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। शिवसेना नेता संजय राउत पर कंगना ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुंबई से उन्हें POK जैसी फीलिंग आ रही है। कंगना के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है और उनके मुताबिक उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

दरअसल, संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने के लिए कहा था जिसके पलटवार में कंगना ने ये जवाब दिया था। अब एक्ट्रेस ने खुले शब्दों में इस बात ऐलान कर दिया है कि वो अगल हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई जा रही हैं, किसी में हिम्मत हो तो उन्हें रोल ले। एक्ट्रेस ने परेवश सिंह साहिब (Member of Parliament) के ट्वीट को रट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने देखा कि बहुत सारे लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं। तो अब मैंने अगले हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई ट्रेवल करने का सोच लिया है। मैं जब मुंबई एयरपोर्ट पर उतरूंगी तो टाइम पोस्ट कर दूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले’।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1301782810261299200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1301782810261299200%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-open-challenge-i-have-decided-to-travel-mumbai-on-9-september-stop-me-if-anyone-have-guts-20707461.html

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com