राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स खेले गए मैच के बाद महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
याद होगा आपको कि 24 अप्रैल को सुकमा में 26 सीआरपीएफ जवानों को शहीद हो गये थे. वही श्रद्धांजलि के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ में काला आर्मबैंड पहना था.
24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 26 सीआरपीएफ के जवानों की शहीद हो गए थे, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि केकेआर के कप्तान गौतम गभीर ने बुधवार की सुबह सुकमा हमले को लेकर ट्विटर पर अपना दुख भी व्यक्त किया था.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features