यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा जैसे देशो में किसी भी स्पोर्ट्स के दौरान हाफ टाइम या इंटरवल में एक ख़ास गेम खेला जाता है. जिसका नाम ‘किस कैम’ है.इस गेम में मैच देखने आये दर्शको में से किसी रैंडम कपल की तरफ कैमरा घुमा दिया जाता है. और फिर इस कपल को एक दुसरे को किस करना होता है. इस दौरान कपल को बड़ी सी स्क्रीन पर दिखाया जाता है. जहाँ से पूरा स्टेडियम कपल को किस करते हुए देखता है.
इस दौरान कई लोगो को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. दरअसल कई बार ये कैमरा भाई-बहन या माँ-बेटे की तरफ मोड़ दिया जाता है. पूर्व US प्रेडिएंट बराक ओबामा भी एक बास्केटबॉल मैच के दौरान अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को किस कर चुके है.