कानपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां मैच देखने में खलल डालने पर आरोपी ने बाप ने इकलौते बेटे को गला कसकर मार डाला। मोबाइल चार्जर के केबल से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर के चकेरी के संजीवनगर द्वितीय में रविवार शाम टीवी पर विश्वकप का फाइनल मैच देखने के दौरान खलल डालने से गुस्साए पिता ने नशेबाज इकलौते बेटे काे चार्जर केबल से गला कसकर मार डाला। इसके बाद शव को घर में बंद करके भाग निकला।
सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुई। पुलिस को युवक का शव सीढि़यों पर मिला। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड संग पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
इलाके में रहने वाला गणेश निषाद (47) ई-रिक्शा चलाता है। परिवार में पत्नी सुनीता, एक बेटी रीना, बेटा दीपक निषाद (25) था। दीपक फर्नीचर कारीगर था। उसकी शादी दो साल पहले फतेहपुर में छिवली नदी के पास स्थित गांव में रहने वाली सुमन से हुई थी। शादी के बाद से सुमन मायके में थी। बेटी रीना की शादी गुजरात में होने के बाद से वह वहीं रह रही है।
आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र अक्सर साथ में ही शराब पीते देखे जाते थे। संपत्ति अपने नाम करने को लेकर दीपक का पिता से आए दिन झगड़ा होता था। बीते बुधवार को दीपक ने शराब के नशे में इसी बात को लेकर माता-पिता को पीट दिया था। खफा होकर मां सुनीता सरसैया घाट के पास स्थित अपने मायके चली गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features