वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन के एक शॉपिंग मॉल में शुक्रवार रात को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है। इस सिलसिले में कासकेड मॉल में स्टोरों की तलाशी ली जा रही है। अधिकारी ने बताया, “बर्लिगटन में कासकेड मॉल क्षेत्र से बचें।”
बताया जा रहा है कि संदिग्धों ने अचानक मॉल में फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी की अवाजें सुनते ही मॉल में लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर लोग चिल्लाते भी दिखे। यह मॉल बेहद व्यस्त इलाके में है। पुलिस को जैसे ही गोलीबारी की सूचना मिली वैसे ही वह मौके पर पहुंच गई। वॉशिंगटन पुलिस के मुताबिक मॉल में फायरिंग के बाद संदिग्ध फरार हो गए, फिलहाल उनकी तलाश जारी है।