हर माह में दो बार एकादशी व्रत किया जाता है। सभी तिथियों में एकादशी तिथि को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति की जा सकती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप किस तरह एकादशी तिथि पर प्रभु श्रीहरि और धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा के पात्र बन सकते हैं।
मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मोक्षदा एकादशी (ekadashi december 2024) का व्रत किया जाता है। ऐसे में इस बार यह व्रत बुधवार, 11 दिसंबर को किया जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के लिए कुछ उपाय, जिन्हें आजमाकर आप जीवन में लाभ देख सकते हैं।
प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु
मोक्षदा एकादशी की शाम को तुलसी के पौधे के समक्ष एक घी का दीपक जरूर जलाएं। इस दौरान ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र का जप भी करें और तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए। क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं।
करें ये पाठ
एकादशी के शुभ अवसर पर आप पूजा के दौरान आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से साधक को भगवान विष्णु की विशेष कृपा की प्राप्ति होती है, जिससे साधक के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी की पूजा करना भी काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा के दौरान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को पीला चंदन, केसर और गुलाब जल मिलाकर लगाएं। पूजा समाप्त होने के बाद खुद को भी पीला चंदन लगाएं। ऐसा करने से साधक के कार्यों में आ रही बाधा दूर होती है।
घर लाएं ये चीजें
आप मोक्षदा एकादशी के दिन घर में कामधेनु गाय की मूर्ति ला सकते हैं। ऐसा करने से आपको धन की समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इसी के साथ आप मोक्षदा एकादशी के दिन आप सफेद हाथी की मूर्ति भी अपने घर ला सकते हैं। इस उपाय को करने से घर में मौजूद वास्तु दोष से आपको मुक्ति मिल सकती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features