फेस्टिव सीजन के बाद अब वेडिंग सीजन चल रहे हैं. ऐसे में आपके लुक के साथ आपके स्मार्टफोन पर भी सबकी नजर होती है. तो आप भी अगर नया फोन लेने या अपना फोन बदलने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बंपर डिस्काउंट है.

अपने स्टाइलिश और फीचर लोडेड स्मार्टफोंस के लिए जानी जाने वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने बेहतरीन हैंडसेट मोटो जी टर्बो पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी ने जी टर्बो को दाम 4500 रुपए तक कम कर दिए हैं.
पिछले साल भारतीय बाजार में इसे 14,499 रुपए की प्राइस रेंज में पेश किया गया था. 4500 की छूट के बाद ये स्मार्टफ़ोन सिर्फ 9,999 रुपए में मिल रहा है. कस्टमर्स स्नैपडील से इसे खरीद सकते हैं. बाजार में इस फोन के दो बेहतरीन शेड्स ब्लैक और वाइट मिल रहे हैं.इसके अलावा इस वाटर रेसिसटेंट फोन को फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपए में ख़रीदा जा सकता है.
फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. ये डिस्प्ले अपना एक अलग ही बेंचमार्क सेट करती है. स्क्रीन को स्क्रैचप्रूफ बनाने के लिए इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है.
अप्लीकेशंस की स्मूथ फंग्शनिंग के लिए इसे 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर से लैस किया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें 2 जीबी की रैम भी कपल्ड की है.
स्टोरेज की बात करें तो इसे 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. जो एक्सपेंडेबल है.कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.0 एपरचर से लैस है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. एंड्रॉएड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 2470 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4जीएचजेड), ब्लूटूथ 4.0 एलई, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features