दमदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने पिछले दिनों ब्राजील में अपना शानदार स्मार्टफोन Moto Z3 Play लॉन्च किया था. वहीं अब ख़बरें यह भी है कि कंपनी ने इसके 6 जीबी वाले वेरियंट को भी मार्केट में पेश कर दिया है. motorola का यह फ़ोन काफी दमदार साबित हो रहा हैं. इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है. इस फ़ोन की कीमत की बात की जाए तो वह कंपनी ने 48 हजार 500 रु तय की है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो आप इसे स्मार्टफोन को Onyx कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे. बता दे कि इससे पहले लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने 4जीबी रैम वेरिएंट को Deep Indigo color में R$ 2,299 (लगभग 41,301 रुपए) की कीमत के साथ पेश किया था.
जानिए Moto Z3 Play के फीचर्स के बारे में…
– moto Z3 Play की डिस्प्ले का आकार 6.01 इंच का है. इसकी डिस्प्ले सुपर एमोलेड है.
– moto Z3 Play के रिजोल्यूशन की बात की जाए तो वह 1080×2160 पिक्सल का है.
– इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 12 MP का प्राइमरी सेंसर व 5 MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है.
– सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 8 MP का कैमरा मौजूद है.
– इसकी बैटरी की क्षमता 3,000mAh की है.
– Moto Z3 Play एंड्रॉइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.