नई दिल्ली। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत कुल 22 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह साढ़े आठ बजे से ही लालू परिवार से जुड़े ठिकानों पर की गई। लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापेमारी पर चिढ़े लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को ही ललकार दिया। उन्होंने ट्वीट कर यह साफ़ कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उसके नए साथी मुबारक हों, पर वे उनसे आखिरी सांस तक लड़ने को तैयार है।
मोदी का सफाया…
लालू के इस ट्वीट से साफ़ है कि भाजपा के नए साथी के रूप में उन्होंने नितीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उनके तेवर से लगता है की आने वाले समय में बिहार के महा गठबंधन में भी दरार आ सकती है। लालू ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि भाजपा में अभी तक इतनी हिम्मत नहीं आई है की वे सामने आकर में मेरी आवाज़ को दबा सके और अगर वो ऐसा करते भी है तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। जो किसी कि गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं होंगे।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					