वाशिंगटन डी.सी. अमेरिका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आने का न्योता क्या भेजा मोदी अगली ही फ्लाइट से वाशिंगटन जा पहुंचे। व्हाइट हाउस पहुँचते ही ट्रंप ने मोदी से मिज़ाज़पुर्शी की खातिर पूछा लिया- “फ्लाइट कैसी रही मिस्टर मोदी, कोई दिक्कत परेशानी?” तो मोदी फट से बोले, “ये फ्लाइट में घूमना उड़ना, ये तो मेरा रोज़ का काम है ट्रंप भाई!” ये सुनते ही ट्रंप ने अपनी आँखें चौड़ी करके अपने ही शाही अंदाज़ में कहा, “वैरी गुड, वैरी गुड, आई लाइक दिस गाए आलरेडी!”
सावधान! महाप्रलय के करीब पहुंची दुनिया, मध्यरात्रि के पास है कयामत की घड़ी
कहा जा रहा है कि मोदी से मित्रता एवं सौहार्द जताने के लिए ट्रंप ने हिंदी और गुजराती के कई वाक्य रट रखे थे, जो उन्होंने आते ही मोदी को सुना दिए। जैसे कि “अबकी बार ट्रंप सरकार”, “केम छो? मजामा?” और “मंदिर वहीँ बनाएंगे।” हालाँकि प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार ट्रंप का हिंदी एक्सेंट इतना भयावह था कि मोदी को कुछ समझ ही नहीं आया। बाद में ट्रंप की हिंदी को सामान्य हिंदी में ट्रांसलेट करने के लिए भी एक अमेरिकन बोर्न भारतीय ट्रांसलेटर को साथ रखा गया। ट्रंप की धर्मपत्नी मेलानिया ने भी देसी लुक के लिए घाघरा चोली का वेस्टर्न गेटअप किया, जो उनके हिसाब से काफी कूल ड्रेस थी।