स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लालकिले से संबोधित किया. पीएम ने करीब 1 घंटे तक लाल किले से भाषण दिया. उन्होंने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन इस दौरान सबसे बड़ी बात रही तीन तलाक का मुद्दा. पीएम ने अपने भाषण में कहा कि तीन तलाक के कारण कुछ महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं, तीन तलाक से पीड़ित बहनों ने देश में आंदोलन खड़ा किया, मीडिया ने उनकी मदद की.
तीन तलाक के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली बहनों का मैं अभिनंदन करता हूं, पूरा देश उनकी मदद करेगा. मोदी के भाषण के बाद सोशल मीडिया पर भी तीन तलाक का मुद्दा छा गया. लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बात कही. कई लोगों ने मांग की तीन तलाक को जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए, तो वहीं लोगों ने भाषण में इस बात का जिक्र करने पर पीएम मोदी की तारीफ भी की.
क्या बोले पीएम मोदी
लालकिले से पाक और चीन को एक साथ मोदी का मैसेज, स्पीच में कही ये 5 बड़ी बातें…
पीएम मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी-कभी बहुत बड़ी चुनौती बन जाती है, अच्छी वर्षा देश को फलने-फूलने में बहुत योगदान देती हैं. लेकिन जलवायु परिवर्तन का नतीजा है लेकिन कभी इन आपदाओं से संकट भी पैदा होता है. पिछले दिनों अस्पताल में मासूम बच्चों की मौत हुई, इस संकट की कड़ी में सभी देशवासियों एक साथ हैं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि ऐसे संकट के समय पूर्ण संवेदनाओं के साथ हम जनसुरक्षा के साथ कुछ भी करने में कमी नहीं रहने देंगे.