केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की मेक इन इंडिया की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में अलग से मेक इन यूपी विभाग बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को अंतिम रूप दिया गया.

राज्य सरकार की नीति में कहा गया है कि मेक इन इण्डिया की सफलता का लाभ उठाने के लिये प्रदेश में एक समर्पित मेक इन यूपी विभाग की स्थापना की जाएगी. इस विभाग के तहत उद्योग एवं सेक्टर विशिष्ट राज्य निवेश तथा विनिर्माण क्षेत्र (एसआईएमजेड) को चिन्हित एवं सृजित किया जाएगा.
नीति में यह भी कहा गया है कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा गया है. इससे क्षमता विकसित करने, बौद्धिक सम्पदा का संरक्षण तथा श्रेष्ठ विनिर्माण ढांचा तैयार करने में मदद मिली है.
मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनने वाले मेक इन यूपी कार्यक्रम में ऐसी रणनीति अपनायी जाएगी, जिससे प्रदेश को विनिर्माण का प्रमुख केन्द्र बनाया जा सके. इस नीति का लक्ष्य राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को प्रतिस्पर्धी निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करना है, जिससे रोजगार सृजित हो सके तथा प्रदेश के स्थायी, समेकित तथा संतुलित आर्थकि विकास को बल मिले.
योगी सरकार के मुताबिक राज्य में वाणिज्यिक गतिविधियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये नोएडा, कानपुर, गोरखपुर, बुन्देलखण्ड तथा पूर्वांचल जैसे औद्योगिक क्लस्टर क्षेत्र में विशेष अधिकारी के नेतृत्व में समर्पति पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.
निवेश को प्रोत्साहन देने एवं ब्राण्ड यूपी के विपणन को सुनिश्चित करने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को वैकल्पिक निवेश केन्द्र के रूप में प्रस्तुत किये जाने के लिये ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भी आयोजित की जायेगी हालांकि इस समिट की तारीख और विस्तृत खांके पर राज्य सरकार बाद में फैसला लेगी.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					