राहुल गांधी का बड़ा बयान, अनपढ़ पीएम मोदी ने देश को 18 साल पीछे धकेल दिया

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।
राहुल गांधी का बड़ा बयान, अनपढ़ पीएम मोदी ने देश को 18 साल पीछे धकेल दिया

 
 
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नारा दिया था कि हम हिंदुस्तान को साफ कर देंगें लेकिन उन्होंने हिंदुस्तानियों को साफ कर दिया। रामदेव जैसे लोग तो मोदी सरकार के मेन अर्थशास्त्री हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे अनपढ़ पीएम ने तानाशाही से जो फैसला लिया है उससे देश 18 साल पीछे चला गया है। नोटबंदी से देश का हर व्यापार ठप हो गया है। 
कांग्रेस सम्मेलन में बोलते हुए राहुल ने कहा कि जनता जानती है हमने 70 साल में क्या किया। उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है। नोटबंदी पर पीएम ने अपरिक्व फैसला लिया है। RBI की बातों को नजरअंदाज किया गया। 

बड़ी खबर: सोनिया गांधी की तबियत अचानक बिगड़ी, डॉक्टर्स की टीम पहुंची घर

उन्होंने कहा कि मोदी ने 2.5 साल में केवल ड्रामा किया है। पहले झाडू लगाई और फिर मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया के नाम के ड्रामे किए और फिर नोटबंदी का महाड्रामा किया। उन्होंने कहा कि पहले मोदी ने कहा कि कहा हिंदुस्तान को साफ कर दूंगा लेकिन हिंदुस्तानियों को साफ कर रहे हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com