आईआईएम के सम्मेलन में शिरकत करेंगे CM योगी और मंत्री मनोज सिन्हा
मोदी जी के पास लगभग हर राज्य में सरकार है लेकिन हमारे पास केवल गुजरात की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव राहुल गांधी या पीएम मोदी का नहीं है बल्कि गुजरात की जनता के भविष्य के लिए है।राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में कुछ उद्योगपतियों की सेवा की, विकास के मुद्दे पर पीएम की नहीं चली।
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जब भाषण देते हैं तो 70 फीसदी केवल अपने बारे में बताते हैं। पीएम ने कहा कि बीजेपी नर्मदा के सहारे चुनाव लड़ेगी लेकिन गांवों तक नर्मदा का पानी ही नहीं पहुंचा। गुजरात चुनाव में पीएम रोज मुद्दा बदल देते हैं।
राहुल ने कहा कि पीएम ने देश के चोरों का काला पैसा सफेद कर दिया। वह अब रोजगार की बात नहीं करते। नोटबंदी से भी बात नहीं बनी तो उन्होंने गब्बर सिंह को निकाला। आज तक किसी सूट
-बूट वाले को लाइन में नहीं देखा।