आलमबाग निवासी सरदार परविंदर सिंह ने अदालत में परिवाद दाखिल करके बताया कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से एक अक्तूबर को पता चला कि चेन्नई निवासी अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की है।
प्रकाश राज ने बंगलूरू के प्रांतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री को नाटकबाज बताते हुए कहा था कि गौरी लंकेश की मृत्यु पर चुप्पी साधकर प्रधानमंत्री एक्टिंग कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री के लिए कहा कि योगी आदित्यनाथ एक मुख्यमंत्री हैं या मंदिर के पुजारी, लगता है वह डबल रोल कर रहे हैं।
ऐसे एक्टरों को देखकर लगता है कि मेरे पांचों नेशनल अवॉर्ड इन लोगों को दिए जाने चाहिए। आरोपी प्रकाश राज ने ऐसे वक्तव्य देकर देश की गरिमा को धक्का पहुंचाया है। साथ ही करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। यह बयान विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने वाला है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features