मोदी सरकार के इस फैसले से टूटा भारत का बाजार, करोड़ों लोगों का पैसा डूबा

मोदी सरकार के कल के कड़े फैसले का असर दिखना शुरू हो गया है। पहले सोना महंगा हुआ और अब बाजार ने गोता लगाया है।

मोदी सरकार के इस फैसले से टूटा भारत का बाजार, करोड़ों लोगों का पैसा डूबा
बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 1300 और निफ्टी में 400 अंकों की गिरवाट देखी गई ।
5001
वहीं, सोना 4000 रुपए महंगा हो गया है। अब सोने के दाम लगभग 35 हजार हो गया है। पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कालाधन पर लगाम लगाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. पीएम ने 500 और हजार के नोट आज आधी रात से बंद करने की घोषणा की। साथ ही 2000 रुपये के नए नोट बाजार में लाने का भी ऐलान किया।
500-note_moss_147861778021_647x404_110816084033
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com