केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल शिवसेना मोदी सरकार के खिलाफ अब बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर मैदान में उतर गई है. शिवसेना ने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के मुखपत्र में सामना में लेख के जरिए उद्धव ठाकरे ने बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार जन के दावे किए जा रहे हैं ये झूठ से ज्यादा कुछ भी नहीं है.अभी-अभी: योगी सरकार ने 13 आईपीएस अफसरों का किया Transfer….
लेख में कहा है कि जापानी कंपनी भारत में कोई जॉब नहीं देने जा रही है. जापान अपने देश से सबकुछ तैयार कर लाएगा इसलिए यहां के तकनीशियनों को कोई जॉब नहीं मिलने जा रहा.
मकसद गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा
शिवसेना ने यहां तक कहा है कि इस परियोजना का मकसद केवल गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा लेना है. हम बस ये उम्मीद करते हैं कि इससे मुंबई को नुकसान नहीं होगा. शिवसेना ने कहा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत खराब है. विदर्भ और मराठवाड़ा में कई परियोजनाएं लंबित हैं और ये सरकार हमें बुलेट ट्रेन दे रही है.
आम लोगों के लिए नहीं बुलेट
शिवसेना ने कहा कि ये परियोजना आम लोगों के लिए नहीं है बल्कि अमीर लोगों के लिए है. महाराष्ट्र सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसे नहीं है लेकिन इस परियोजना पर खूब खर्च किया जा रहा है. ये ठीक नहीं है.