नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में जनता का प्रचंड विश्वास जीतने वाले नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने गुरुवार शाम सात बजे बतौर प्रधानमंत्री अपनी दूसरी पारी का शानदार आगाज किया। मोदी सरकार के गठन के बाद आज शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई।
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 237.12 अंकों की बढ़त के साथ 40069.09 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 12000 के पार खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74.40 अंकों की बढ़त के साथ 120020.60 के स्तर पर खुला। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के दिन भी सेंसेक्स ने 40 हजार के आंकड़े को छू लिया था। सेंसेक्स के इतिहास पर नजर डालें तो 6 फरवरी 2006 को पहली बार बाजार ने 10 हजार का आंकड़ा पार किया था।
इसके बाद से ज्यादातर इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की और 13 साल के सफर के बाद सेंसेक्स पहली बार 23 मई को 40 हजार अंकों की ऊंचाई तक पहुंच गया था। अब एक बार फिर सेंसेक्स ने इस आंकड़े को पार किया है और निफ्टी 12 हजार के पार खुला है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, बर्जर पेंट्स, इंडिगो, टाटा स्टील और एचपीसीएल के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले।
वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचयूएल के स्टॉक्स शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सभी सेक्टर्स हरे निशान के साथ खुले। इनमें आईटी, फार्मा, इंफ्रा, मेटल, बैंक, ऑटो और एनर्जी शामिल हैं।सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 128.01 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त देखी गई थी जिसके बाद सेंसेक्स 39959.98 के स्तर पर था।
वहीं निफ्टी में 55.70 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त हुई थीए जिसके बाद ये 12001.60 के स्तर पर था। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ खुला। 11 पैसे की बढ़त के बाद रुपया 69.76 के स्तर पर खुला। वहीं इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 69.87 के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को 36.91 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 39538.96 के स्तर पर खुला था।