मोदी सरकार पर राहुल का अटैक, बोले- धोखे और नाकामी के 3 साल हुए

केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार के तीन सालों पर टिप्पणी की है. ये भी पढ़े: 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में लालू से जुड़े 22 ठिकानों पर छापे, बेटी-दामाद के यहां भी रेड

राहुल ने अपने ट्वीट में सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘नौजवान नौकरी ढंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बॉर्डर पर जवान मर रहे हैं. सरकार किस बात का जश्न मना रही है?’ 

‘धोखे के 3 साल’

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के कार्यकाल पर एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में राहुल ने लिखा, ‘वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल.’

Office of RG

 

@OfficeOfRG

Youth are struggling to find jobs, farmers are committing suicide & soldiers are dying at the border. What exactly is the Govt celebrating? pic.twitter.com/327xm48Wgs

Follow

Office of RG

 

@OfficeOfRG

3 years of broken promises, non performance & betrayal of a mandate

  •  
  •  

    607607 Retweets

  •  

    552552 likes

 बता दें 16 मई 2014 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की थी और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. 26 मई को नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली थी.

मोदी सरकार का पहला साल पूरा होने पर सभी मंत्रियों ने अपने कामकाज का हिसाब दिया था. अब पार्टी और सरकार तीन साल का जश्न मनाने की तैयारियां में जुट चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में सरकार के तीन साल पूरे होने पर रैली को सम्बोधित करेंगे. इससे पहले उन्होंने अपनी सरकार का एक साल पूरे होने पर मथुरा और दो साल पूरे होने पर सहारनपुर में रैली की थी.

वहीं सरकार के तीन साल पूरे होने पर सभी मंत्री इस बार पिछड़े इलाक़ों में जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां जैसे उज्जवला योजना, मुद्रा लोन, बीमा फ़सल योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अटल पैंशन योजना के बारे में को रैली, सेमिनार और छोटे-छोटे कार्यक्रमों के जरिये जनता को बताएंगे. मंत्रियों के अलावा पार्टी बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री, सांसद, राज्य सरकारों में मंत्री और विधायक भी अपने -अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम कर मोदी सरकार का गुणगान करेंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com