हॉलीवुड में भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने काफी नाम कमाया है ये इस बात से जाहिर होता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम दुनियां की मोस्ट एडमाइर्ड वुमेन लिस्ट में शामिल हुआ है. जी हाँ हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट ‘योगोव’ ने एक सर्वे कंडक्ट किया जिसमे करीब 35 देशों के करीब 37 हजार लोगों से यह पूछा गया कि ‘आपको साल 2018 में सबसे ज्यादा कौन सी अभिनेत्री पसंद आई.’ इस बात का जवाब देते हुए लोगो ने कई महिलाओं के नाम बताएं. इनमे ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे ऊपर आया, जी हाँ उनका नाम इस लिस्ट में 11वें स्थान पर है. दूसरी महिला की बात करे तो वह प्रियंका चोपड़ा रही जिनका नाम 12 नंबर पर रहा. प्रियंका के बाद नाम आया दीपिका पादुकोण. दीपिका का नाम 13वें नंबर पर आया.
यह बहुत ही शानदार रहा. इसी के साथ बात करें 2018 मोस्ट एडमायर्ड मैन लिस्ट की तो उसमे सबसे पहला नाम अमिताभ बच्चन का रहा जो 9वें नंबर पर रहा और उसके पहले पीएम मोदी 8वें नंबर पर रहे. इसी के साथ हॉलीवुड की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर एंजलीना जोली रही और उनके बाद मिशेल ओबामा और भी कई अभिनेत्रियां. 2018 मोस्ट एडमायर्ड मैन लिस्ट में पहले नंबर पर बिल गेट्स रहे और उनके बाद बराक ओबामा और भी कई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features