जानिए कैसे: मौत के मुंह से तीन लोगों को निकाल लाया एप्पल...

जानिए कैसे: मौत के मुंह से तीन लोगों को निकाल लाया एप्पल…

फ्लोरिडा। समुद्र तट से लगभग चार मील दूर डूब रहे तीन मछुआरों की किस्मत उस वक़्त बुलंद हो गई जब उनमे से एक ने एप्पल सिरी की मदद से अपनी जान बचा ली। मामला मियामी के एक समुद्र तट का है, जहां तीन मछुआरों की 18 फीट लंबी नाव अचानक समुंद्र में डूब गई।जानिए कैसे: मौत के मुंह से तीन लोगों को निकाल लाया एप्पल...एप्पल सिरी ने बचाई जान

मियामी पुलिस के अनुसार, एक मछुआरे के पास आईफोन 7 था जो की वाटरप्रूफ होता है। क्योंकि ठंड के कारण वह फोन पर अंगुलियां नहीं चला पा रहा था उसने सिरी का उपयेाग करके 911 पर कॉल किया।

मामले की सूचना मिलते ही तटरक्षक हेलीकॉप्‍टर मौके पर पहुंचकर डूबते मछुवारों की मदद में जुट गए। एक गोताखोर की मदद से सभी मछुआरों को सही सलामत पानी से बाहर निकाला गया। 

एप्पल सिरी एक इनबिल्‍ट “इंटेलीजेंट हैल्‍पर” है जो कि कंपनी की सभी लेटेस्ट डिवाइस में उपलब्ध है। इसकी सहायता से यूजर वाइस कमांड के जरिए अपने हैंडसेट को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।

बता दें इससे पहले भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला यह फीचर जोखिम में फंसे कई अन्य लोगों की जान भी बचा चुका है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com