उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी को लगा कि उन्हें एसिडिटी के कारण ये तकलीफ हो रही है। रीमा के ईसीजी के बाद हमें पता चले कि उन्हें हाल ही में माइल्ड हार्ट अटैक आया था। रीमा को आईसीयू में रखा गया था।’ विवेक लागू ने कहा कि जब उनकी बेटी उनके फैमिली डॉक्टर को रीमा की कंडीशन के बारे में बता रही थीं तभी रीमा सो गईं और फिर कभी नहीं ऊठीं। ‘रीमा सो गई और खर्राटे लेने लगीं। इसके बाद अचानक से उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर गिर गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए।’
विवेक ने आगे बताया कि जब रीमा अस्पताल में भर्ती थीं तब उनके साथ केवल उनके बेटी और दामाद ही मौजूद थे। उन्हें रीमा की मौत की खबर उनकी बेटी ने घर आकर दी थी। रीमा और विवेक लागू की मुलाकात साल 1976 में हुई थी जब दोनों साथ में बैंक में काम करते थे। मुलाकात के दो सा बाद दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय टिक नहीं पाई।