बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रीमा लागू के निधन की खबर से कौसानी के लोग चकित हैं। यह भी पढ़े: यह रही बाहुबली 2 की सबसे बड़ी गलती क्या अपने भी दिया इन पर ध्यान…
यह भी पढ़े: यह रही बाहुबली 2 की सबसे बड़ी गलती क्या अपने भी दिया इन पर ध्यान…
चार दिन पहले ही रीमा लागू ने अपनी इच्छा जाहिर की थी।
चार दिन पहले वह उत्तराखंड के कौसानी आई थीं। जहां पहुंचकर उन्होंने यहां की खूबसूरती की तारीफ की थी। इस दौरान उन्होंने लोगों से दुबारा किराए का मकान लेकर कुछ दिन ठहरने की इच्छा जताई थी।
12 मई को बॉलीवुड की अभिनेत्री रीमा लागू पहली बार कौसानी के भ्रमण पर आई थीं। 13 मई को उन्होंने कौसानी बाजार की दुकानों से न केवल खरीददारी की थी बल्कि कौसानी की खूबसूरती की भी काफी प्रशंसा की थी।
उन्होंने कौसानी शॉल फैक्ट्री, अनासक्ति आश्रम सहित तमाम पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी किया था। कौसानी शाल फैक्ट्री के मालिक मदन कांडपाल ने बताया कि रीमा लागू से उनकी लंबी बातचीत हुई थी। उन्होंने दुबारा कौसानी आकर कुछ दिन ठहरने की बात कही थी।
यह भी पढ़े: रजनीकांत बोले-सीनियर नेता हैं फिर भी बिगड़ रही देश की हालात, लड़ाई के लिए रहें तैयार
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					