भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात निसर्ग महाराष्ट्र तट की ओर बढ़ रहा है और 3 जून को मुंबई के करीब इसकी लैंडफॉल होगी। यह चक्रवात पिछले 6 घंटे में 11 किलोमिटर प्रतिघंटे से आगे बढ़ा। इसके अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में तब्दिल होने की संभावना है और बाद के 12 घंटों के दौरान यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार यह अभी पंजिम (गोवा) के 280 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, मुंबई (महाराष्ट्र) से 490 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और सूरत (गुजरात) से 710 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। आइएमडी के मुताबिक अगले 6 के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। महाराष्ट्र और गुजरात के बीच हरिहरेश्वर और दमन से तटों से तीन जून की दोपहर को गुजरेगा।
महाराष्ट्र में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीमें तैनात
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि गंभीर चक्रवात के मद्देनज़र महाराष्ट्र में राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार एनडीआरएफ की टीमें पालघर में सर्वेक्षण करती हुई दिखी।
मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों के प्रभावित होने की संभावना
निसर्ग तूफान से मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटवर्ती जिले सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, ठाणे, रायगढ़ और पालघर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। भारी बारिश के कारण इन इलाकों में पानी भरने की संभावना है। तेज हवा के कारण पेड़, टेलीफोन लाइन, बिजली के खंभों को भी नुकसान होने की आशंका है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल तट की ओर न जाने की सलाह दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features