हर लड़के के लिए ये 5 काम है जरूरी, तभी खुश रहेगी गर्लफ्रेंड
स्कॉटलैंड के शोधकर्ताओं का दावा है कि सेक्स स्ट्रेस की स्थिति में आने से बचाता है। उनके अनुसार जो लोग 2 हफ्ते में एक बार जरूर सेक्स करते हैं वो दूसरों के अपेक्षा तनाव के गिरफ्त में कम आते हैं। सेक्स के दौरान दिमाग एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोन निकालता है जो आपको खुशी का एहसास देता है।
जो पुरुष सेक्स करना बंद कर देते हैं, उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। जबकि जो पुरुष नियमित सेक्स करते है उनमें इस कैंसर के होने की संभावना 20% तक कम हो जाती है।
सेक्स करना छोड़कर आप अपने इम्यून सिस्टम को भी कमजोर बना देते हैं। विलकेस बेर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने रिसर्च के दौरान पाया कि जो लोग हफ्ते में 1 या 2 बार सेक्स करते हैं उनके शरीर में करीब 30 प्रतिशत तक इम्यूनोग्लोब्युलिन की बढ़ोत्तरी होती है जो उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचा कर रखती है।
सिर्फ दांत ही नहीं आपके गहने भी चमकाता है टूथपेस्ट, जानें इसके और भी फायदे
जर्नल आरकाइव ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जिन महिलाओं के जीवन में सेक्स की कमी होती है, उनमें डिप्रेशन की संभावना भी अधिक होती है। रिसर्चस् के अनुसार स्पर्म में पाए जाने वाले तत्व जैसे मेलाटोनिन, सेरोटोनिन और ऑक्सीटोसिन महिलाओं के मूड को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं।