हथेलियों पर बनी हृदय रेखा जो छोटी उंगली के नीचे से शुरू होती है एक व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ बताती है. आप दोनों हथेलियों को पास लेकर आएं और देखें की आखिर किस तरह का पैटर्न बन रहा है दोनों हाथेलियों पर मौजूद इन रेखओं से.
सबका अलग-अलग पैटर्न :-
दोनों हथेलियों की हृदय रेखा पास लाने पर हर व्यक्ति के हाथों में अलग-अलग पैटर्न बना दिखता है. किसी के हाथ में आधा चंद्रमा बना हुआ होता है तो किसी के हथेलियों में ये रेखाएं मिलती ही नहीं है. इन सभ्सी का अपना-अपना मतलब होता है.
आधा चंद्रमा :-
तमाम लोगों के आधा चंद्रमा बना हुआ दिखाई देता है जब वो दोनों हथेलियों को साथ लाते हैं. कहा जाता है कि ऐसे व्यक्ति काफी अट्रैक्टिव स्वभाव के होते हैं और ये जीवन में या तो अपने बचपन के दोस्त से या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ सेटल होते जो फॉरेन में रहता हो.
सीधी रेखा :-
अगर दोनों हथेलियों को जोड़ने पर सीधी रेखा बनती है तो आप काफी शांत और दयालु इंसान हैं. आपको हर काम आराम से करना अच्छा लगता है. वैसे कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत कम ही होते हैं जिनके हाथों में सीधी रेखा बनती है. अगर आपकी हथेलियों में ऐसा पैटर्न बनता है तो आप काफी अच्छे इंसान हैं.
जब रेखाएं नहीं मिलती :-
हथेलियों को जोड़ने पर अगर ये रेखाएं जुड़ती नहीं हैं और टेढ़ी-मेढ़ी नजर आती है तो जनाब आपको उम्रदराज लोगों के संग रहना अच्छा लगता है. यहां उम्रदराज का मतलब है कि आपको परिपक्व लोगों का साथ पसंद आता है. यहीं नहीं ऐसे लोगों को थोड़ा या तो बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि लोग उनके बारें में क्या सोचते हैं या क्या कहते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features