वास्तु का असर घर के वाशरूम पर बेहद ज्यादा पड़ता है। इसलिए हमें घर के वाशरूम में ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो वास्तु दोष की वजह बने। यदि हम वाशरूम में इन वर्जित कार्यों से परहेज कर लें तो हमें काफी सारी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त हो सकता है। आइए जानते हैं कि घर के वाशरूम में कौन से ऐसे हम हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए-
घर में कभी भी वाशरूम तथा टॉयलेट एक दूसरे से जुड़ा नहीं होना चाहिए। क्योंकि वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर के वाशरूम में चन्द्रमा तथा टॉयलेट में राहु का वास होता है। वही जहां चन्द्रमा को सोम अर्थात अमृत बोला गया है तो राहु को जहर। तो जिस प्रकार से आग तथा जल को एक साथ नहीं रखा जा सकता है ठीक उसी प्रकार से घर में वाशरूम तथा टॉयलेट को एक साथ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में विवाद होता है तथा परिवार के लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति शत्रुता की भावना पैदा होती है।
1. अपने घर की सुख-शांति तथा समृद्धि को बनाए रखने के लिए वाशरूम में नीले रंग का टब, बाल्टी तथा मग का उपयोग करना चाहिए।
2. वाशरूम में रखे टब तथा बाल्टी को हमेशा पानी से भरकर रखना चाहिए।
3. घर के वाशरूम का गेट हमेशा बंद करके रखना चाहिए।
4. वाशरूम के गेट के सामने कभी भी कांच नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
5. वाशरूम में नल के पानी को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तथा सेहत से संबंधित दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।
6. घर के वाशरूम में लगे नल से यदि पानी टपकता रहता है तो इसे शीघ्र ही ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे घर में फालतू खर्च तथा आर्थिक हानि जैसी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।
7. घर के वाशरूम में थोड़ा सा नमक अवश्य रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।
8. घर के वाशरूम में जो सामान रखा जाए वह तरीके से रखना चाहिए।
9. घर के वाशरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए क्योंकि इससे भी घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।