यहाँ जानें हेल्दी क्विनोआ खिचड़ी बनाने का तरीका..
अपने खास पोषक तत्वों के कारण क्विनोआ बहुत तेजी से फिटनेस फ्रीक्स का पसंदीदा सुपरफूड बन गया है। अगर आप वेट लॉस डाइट पर हैं, तो ये रेसिपी आप ही के लिए है। तो आज ही ट्राई करें क्विनोआ खिचड़ी।
फिटनेस फ्रीक क्विनोआ के दीवाने हैं। इसके बावजूद बहुत कम लोग ही क्विनोआ के फायदों से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। लेकिन इसमें इतने सारे औषधीय गुण शामिल हैं, जिससे आप सच में हैरान रह जाएंगे। पोषक तत्वों से भरपूर क्विनोआ में प्रोटीन, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें एंटी एजिंग, एंटीसेप्टिक और एन्टीकैंसर जैसे गुण भी शामिल होते हैं। आज रात यदि आप कुछ हल्का और हेल्दी खाने का सोच रही हैं, तो जरूर ट्राई करें क्विनोआ खिचड़ी की ये हेल्दी रेसिपी। अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें