साल में 10 बार मनाते हैं चॉकलेट डे
साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते ‘वैलेंटाइन वीक’ के तीसरे दिन चॉकलेट डे सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन लोगों, खासकर लव कपल्स के बीच, एक दूसरे को चॉकलेट देने का रिवाज है। हालांकि, साल भर में लोग कई दफा चॉकलेट के नाम पर जश्न मनाते हैं-
बिटरस्वीट चॉकलेट डे: 10 जनवरी
चाकलेट डे: 9 फरवरी
व्हाइट डे (जापान): 14 मार्च
चॉकलेट चिप डे: 15 मई
चॉकलेट आइसक्रीम डे: 7 जून
इंटरनेशनल चॉकलेट डे: 7 जुलाई
मिल्क चॉकलेट डे: 28 जुलाई
चॉकलेट मिल्क शेक डे: 12 सितंबर
नेशनल चॉकलेट डे (अमेरिका): 28 अक्टूबर
चॉकलेट कवर्ड एनिथिंग डे: 16 दिसंबर
चॉकलेट डे का इतिहास
माना जाता है कि चॉकलेट डे की शुरुआत रिचर्ड कैडबरी ने की थी। रिचर्ड कैडबरी ने ही सबसे पहले चॉकलेट का बिजनेस शुरू किया था। कहा जाता है कि उन्होंने वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) के लिए स्पेशल चॉकलेट बॉक्स बाजार में लॉन्च किए थे। चॉकलेट बॉक्स की लॉन्चिंग के दौरान लोगों को यह भी सलाह दी गई कि चॉकलेट खत्म हो जाने के बाद भी लोग उन डब्बों को फेंके नहीं, बल्कि प्रेम पत्रों को रखने के लिए इस्तेमाल करें। शुरुआती दिनों में उन चॉकलेट के डब्बों पर रिचर्ड कैडबरी की तस्वीर बनी होती थी।
सिक्कों की तरह हुआ चॉकलेट का इस्तेमाल
माया सभ्यता में वर्षा वन (रेन फॉरेस्ट) में कोकोआ बीन्स उगाए जाते थे और उसकी मूर्ति बनाकर पूजा की जाती थी। गौरतलब है कि चॉकलेट कोकोआ बीन्स से ही बनाए जाते हैं। वहीं, मेक्सिको की एज्टेक सभ्यता के दौरान चॉकलेट का इस्तेमाल सिक्कों के तौर पर किया जाता था।
चॉकलेट खाने से शरीर में होते हैं ये बदलाव
कई अध्ययनों में यह साबित हो चुका है कि चॉकलेट खाने से दिल सेहतमंद रहता है। चॉकलेट में थियोब्रोमाइन होता है। इसे खाने से शरीर में इंडोरफिन रिलीज होता है जिससे तनाव खत्म होता है और खुशी का एहसास होता है। यही वजह है कि लव कपल्स एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।