भारत धार्मिक मान्यताओं तथा रीतियों का देश है। कुछ मान्यताएं धर्म से जुड़ी होती हैं तो कुछ क्षेत्र विशेष के सामाजिक ताने-बाने से। ऐसी ही एक मान्यता शिवपुरी के भदैया कुंड की भी है। कहा जाता है कि भदैया कुंड के वाटर फॉल में जो भी दंपति एक बार यहां एक साथ नहा लेता है, जीवन भर उनके बीच में आपसी प्रेम बना रहता है।
मोदी बोले: अटलजी की मेहनत काम आएगी, अब किसी को मेहनत करने की जरूरत नहीं

पुलिसवालों के बीच उतार दिए गये लड़की के कपड़े, हुई छेड़छाड़
केवल बारिश के सीजन में ही आता है इस कुंड में पानी
एमपी के शिवपुरी में भदैया कुंड के नाम से प्रसिद्ध यह वाटर फॉल केवल मानसून में ही चालू होता है। बारिश का पानी ही बहकर इसमें आता है। ऊपर से गिरता हुआ पानी एक कुंड में जमा होता है। स्थानीय क्षेत्र में मान्यता है कि इस कुंड में नहाने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है। यही नहीं अगर किसी पति-पत्नी के बीच में झगड़ा भी होता है तो पास-पड़ौस के लोग सलाह देते हैं भदैया कुंड में नहाकर आओ, सब कुछ ठीक हो जाएगा। शायद यही वजह है कि यहां न्यूली मैरिड कपल्स के अलावा बुजुर्ग दंपति भी एक साथ नहाने के लिए आते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features