करोड़ों साल पहले दुनिया में डायनासोर्स को धरती का सबसे बड़ा जीव माना जाता था। एक खोज के दौरान मिला सबसे बड़े डायनासोर के पैर के निशान वो भी करोड़ों साल पुराना।
ऑस्ट्रेलिया के जुरासिक पार्क में 14 करोड़ साल पुराने सबसे बड़े डायनासोर के पैरों के निशान मिले। ये निशान एक इंसान की लंबाई से भी बड़ा है। 5फीट 9 इंच बड़े इस निशान ने इससे पहले वाले रिकॉर्ड 3फीट 9इंच को भी तोड़ दिया है। जिसे Bolivia में पिछले साल ढूंढ़ा गया था।
ये निशान छिपकली की प्रजाति वाले डायनासोर ‘sauropod’ का है, बताया जा रहा है कि ये निशान 14 करोड़ साल पहले का है। ये डायनासोर शाकाहारी होते हैं।
इन डायनासोर्स की लंबी गर्दन, लंबी पूंछ, और उसके शरीर के मुकाबले उसका सिर काफी छोटा होता है और चार मोटे खंभों की तरह टांगे होती है। ऑस्ट्रेलिया के जुरासिक पार्क में अब तक सबसे शानदार 21 अलग तरह के डायनासोर मिले है।
इस डायनासोर की इस निशान से उसके कूल्हों तक की ऊंचाई 17 फीट 9इंच होगी। रिसर्चरों की टीम हर एक निशान का विश्लेषण करेंगे। जो भी महत्वपूर्ण होगा उसे सिलिकॉन की मदद से संभाल कर रखेंगे।