Breaking News
यहां हर साल ऐसे मनाई जाती है ‘मुर्दों की ईद’, लंबे समय से चली आ रही है ये रीत

यहां हर साल ऐसे मनाई जाती है ‘मुर्दों की ईद’, लंबे समय से चली आ रही है ये रीत

‘मुर्दों की ईद’ मनाई गयी। पढ़कर हैरान हो गए न? लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है। बता दें यहां हर साल ऐसा होता है। यहां लंबे समय ये रीत चली आ रही है।   यहां हर साल ऐसे मनाई जाती है ‘मुर्दों की ईद’, लंबे समय से चली आ रही है ये रीतलड़की के टॉप के नीचे कुछ ऐसा था जिसे देखकर मच गया हंगामा

बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में हर साल मुर्दों संग ईद मनाई जाती है। इस साल भी गुरुवार को लोगों ने यहां मुर्दों के साथ ईद मनाई। यहां कैथोलिक कब्रिस्तान ‘मुर्दों की ईद’ के लिए खासा मशहूर है। 

इस दिन लोग अपने पूर्वजों की कब्रों को सजाते हैं। इस बार गुरुवार को ईसाई समुदाय के लोगों ने यहां ‘मुर्दों की ईद’ मनाई। इस दौरान लोगों ने अपनों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।

इस समुदाय के लोग गुरुवार को नए-नए कपड़े पहनकर सुबह से ही कब्रिस्तान पहुंचने लगे। यहां उन्होंने अपने पूर्वजों की कब्रों को साफ कर उन्हें बेहद सुंदर ढंग से सजाया। फिर शाम के समय तकरीबन 4 बजे यहां जब सब लोग इकट्ठा हो जाते हैं तब ये एक साथ मिलकर ‘मुर्दों की ईद’ मनाते हैं। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com