आंध्र प्रदेश के एक गांव के लोगों को पानी के लिए लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है लेकिन इस गांव में शराब घर के दरवाजे पर मिल सकती है। राज्य के मछलीपट्टनम के पास स्थित गांव कप्पलदोड्डी का कुछ ऐसा ही हाल है।

सूफी दरगाह पर हमले के बाद सुरक्ष बलों ने मार गिराये 100 आंतकी, कई गिरफ्तार
इस गांव की आबादी महज 3200 लोगों की है लेकिन यहां पर गैरकानूनी शराब की लगभग 11 दुकाने मौजूद हैं। एक्साइज विभाग के नियमों के तहत 5000 लोगों की आबादी वाले इलाके में एक लिकर शॉप खोलने का प्रावधान है लेकिन यहां पर 11 गैरलाइसेंसी दुकाने हैं। इस गांव में पानी की कमी है।
बड़ी खबर: गिरफ्तार IS के आतंकी ने कहा 200 महिलाओं से किया है रेप
गांव में लगभग 890 कुएं या पानी के स्त्रोत हैं लेकिन पानी यहां पर मिलना काफी मुश्किल है। द हिंदू की खबर के मुताबिक यहां के लोगों का दावा है कि यहां पर लोगों को शराब उनके घर के दरवाजे पर मिल सकती है लेकिन पानी की तलाश मेंकाफी दूर जाना पड़ता है। गांव की ज्यादातर गलियों में शराब की दुकाने नजर आ जाएंगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features