बाहुबली 2 की शुरुवाती हफ्तों में काफी अच्छी कमाई करते नजर आ रही है| सभी लोगो ने फिल्म का काफी तारीफ भी की है पर इस फिल्म में कुछ कमिया भी है जिन पर बोहत काम लोगो ने ध्यान दिया है| आज हम आपको इस फिल्म की कमियों के बारे में बताने जा रहे है|इस फिल्म की सबसे बड़ी गलती इसका धीमा और सुस्त होना है| राजामौली ने फिल्म की शुरुवात कहानी के बोहत पहले से की जबकि उन्हें इसकी शुरुआत वही से करनी चाहिए थी जहा से पहला भाग ख़त्म हुआ था| इस लिए ये फिल्म देखने में थोड़ी सुस्त नजर आई| फिल्म में कई दृश्य काफी सामान्य थे पर उनके संवाद अच्छे होने के कारण उनपर लोगो का धयान नहीं गया|