शनिवार को हाद्रमाउट प्रॉविन्स के अल मुकाला से अरब सागर में मौजूद सोकोत्रा आइलैंड के लिए निकली शिप यमन के पास के समुद्र में डूब गई जिसके बाद बताया जा रहा है कि 60 से अधिक यात्रियों की अभी तक कोई खबर नहीं मिली हैं.
फिलहाल यमन के मरीन और फिशरी मिनिस्ट्री के अफसर फाहद कफाएन ने यह जानकारी दी है कि अब तक चार यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बाकी सभी यात्रियों को बचाने के लिए काम किया जा रहा है.
इस हादसे के बाद हाद्रमाउट आइलैंड को जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया हैं. फाहद कफाएन का कहना है कि इन जगहों से सफर करने वाले यात्रियों को इन कार्गो शिप्स की ही मदद लेनी पडती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस शिप पर यात्रियों के साथ 12 छोटी बोटें भी थी जोकि सोकोत्रा के मछुआरों को गिफ्ट देने के लिए भेजी जा रही थी.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features